बड़े पैमाने पर चल रहा हैं सट्टा, पुलिस प्रशासन है मोन

करनावद
बड़े पैमाने पर चल रहा हैं सट्टा  पुलिस प्रशासन है मोन हाटपिपलया थाना क्षेत्र के नगर करनावद मे सट्टे का कारोबार दिन दुना रात चौगुनी तरक्की कर रहा है करनावद फाटे से लेकर सदर बाजार तक काफी हल चल मची रहती है कही महीनों से बंद था सट्टा फिर से करनावद सट्टे की ख्याति प्राप्त मंडी बन चुका है सट्टा व्यापार के मामले में करनावद इतना प्रसिद्ध हो चुका है कि इन प्रसिद्धयो पर सटोरिये काफी दुर दुर से यहां सट्टा लगाने आते हैं इस कारण करनावद जोड़ से सदर बाजार तक आसामाजिक तत्वों की कि भीड़ लगाने लगी है एसा नही है कि इस बात की जानकारी स्थानीय पुलिस को नही है मगर कया करे ? 

काली कमाई का एक बड़ा हिस्सा इनके पास भी जाता है यदि सूत्रों कि माने तो कमाई का एक बड़ा हिस्सा सटोरियों द्वारा इन तक प्रति माह पहुंचाया जाता है अवैध रूप से संचालित होने वाले इस व्यापार के कारण कई लोग बर्बादी की कगार पर पहुंच चुके हैं एवं कई बर्बाद हो चुके हैं यधयपि स्थानीय पुलिस पर जब कभी भी इस संबंध में उपरी अधिकारियों का दबाव अाता है तो कार्यवाही के नाम पर इक्का दुक्का लोगों पर मामला दर्ज कर इतिश्री कर लिया जाता है कुल मिलाकर खुले रूप से सट्टा चलाने का ग्रीन सिग्नल पुलिस विभाग के द्वारा दिया गया है ओर इस कारण नगर मे सट्टे का अवैध व्यापार फल फूल ने लगा है और इसी स्टटे की आड़ में कई आनेतिक एवं अवैध कार्य संचालित हो रहे हैं सटोरियों तथा खाइवाल के साथ साहब कंधे से कंधा मिलाकर चाई की चुस्की लेते हैं नगर मे सट्टे वालो का साम्राज्य फेल रहा है बे खौफ हो कर यह अपना अवैध कारोबार संचालित कर रहे हैं इस कारण आम नागरिक परेशान हो रहे हैं कुल मिलाकर पुलिस प्रशासन की मिलीभगत के चलते इन कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं खबर तो यहां तक कि हे कि यदि दबीस देने की तैयारी की जाती है तो इसकी जानकारी खाइवाल को पहले से लग जाती है इनका पुलिस मे भी इतना तगड़ा नेटवर्क है कि गाड़ी निकलने से पहले ही मामला सेट कर देते हैं गौरतलब है कि किया जिला पुलिस कप्तान अपने महकमे की बदौलत इन अवैध कारोबार पर अंकुश लगा पायेंगे या फिर यह अवैध कारोबार युु ही फलता फुलता रहेगा।

Source : सलीम मंसुरी

6 + 12 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]